Rajasthan BJP News: राजस्थान BJP के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल बुधवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आम आदमी पार्टी पर तीखा निशाना साधा। जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस देशभर में खत्म हो रही है और राहुल गांधी इसके मुख्य कारण हैं।
राधामोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस तो 2013 से पहले ही दिल्ली से खत्म हो चुकी थी। राहुल गांधी बड़े अच्छे इंसान हैं, भगवान उनकी अच्छाई बरकरार रखे। वो कांग्रेस की इतनी कब्र खोद देंगे कि देश में कहीं भी कांग्रेस नहीं बचेगी।
कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए अग्रवाल ने कहा कि जनता कांग्रेस को अच्छी तरह जान चुकी है। अब वे बेबुनियाद आरोप लगाकर चर्चा में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इससे हमें कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि फायदा ही होगा।
आम आदमी पार्टी पर हमला
आम आदमी पार्टी को लेकर अग्रवाल ने कहा कि यह पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग जान चुके हैं कि आप पार्टी केवल झूठ, भ्रष्टाचार, और वसूली की राजनीति करती है। शिक्षा और स्वास्थ्य के वादे पूरे नहीं हुए। फ्री बिजली का वादा करके बाद में लोगों से 5000 रुपए वसूल रहे हैं। अब तो शराब मुफ्त बांटने लगे हैं। जनता अब इन्हें पहचान चुकी है और दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है।