Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जलगांव में कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और ट्रेन की चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री अचानक ट्रेन में आग लगने की अफवाल के कारण पटरियों पर उतर गए और दूसरी ओर से आ रही रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान के लिए टीमें पहुंच गई हैं। इसके अलावा रेलवे अधिकारी जलगांव के पचोरा शहर में परांडा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद हैं।