हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर सीधा निशाना निशाना साधते हुए कहा कि जो दिल्ली को पेरिस बनाने की बात करते थे दिल्ली की बजाए अपना घर जरूर पेरिस बना दिया। दिल्ली में आज आप नहीं आपदा की सरकार है और आपदा को हटाकर दिल्ली से बाहर करने का समय अब आ चुका है। उन्होंने यह बात मंगलवार को दिल्ली के राजेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उमंग बजाज के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इसके उपरांत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद और शालीमार बाग से प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में हैदरपुर के सैनी भवन में जनसभा को सम्बोधित किया।
श्री नायब सिंह सैनी ने चुनावी सभाओं में अपने सम्बोधन से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मैं आपके पड़ोस हरियाणा से आया हू. हमने हरियाणा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक एक योजना को धरातल पर उतरा है। अगली पांच तारीख को ज़ब कमल के फूल पर मतदान करेंगे तो दिल्ली में भी खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा युवाओं को अच्छी शिक्षा, नल से स्वच्छ जल, यमुना में साफ पानी और अच्छी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। उन्होंने दिल्ली के जनमानस से आगामी चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद देने की अपील की।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह व्यक्ति केवल झूठ बोलने का ही काम करता है। उन्होंने जनसभाओं में पहुंचे लोगों से सीधा संवाद करते हुए भी पुछा कि क्या आप लोगों के किए गए वादे पूरे हुए ? जनसभा में पहुंचे लोगों ने हाथ खडे कर केजरीवाल के झूठ की पोल खोली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दिल्ली की लोगों की भावना की बात कर रहा हूं कि ऐसे व्यक्ति को दिल्ली की सत्ता में नहीं रहना चाहिए। उन्होंने शराब घोटाले को लेकर भी केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के कारनामे उसके खिलाफ हैं। मोदी जी ने जितनी योजनाएं मोदी जी लेकर एक भी इन्होंने दिल्ली में लागू नहीं की। दिल्ली के लोगों का आयुष्मान के लाभ से वंचित रखा। इस आपदा सरकार ने दिल्ली की क्या हालत कर दी है। इसने एक बोतल पर एक बोतल फ्री दिल्ली में नशे को बढ़ावा दिया और गरीब आदमियों के अरमानों पर आघात किया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है। केजरीवाल तो तिहाड़ जेल से छुट्टी पर आया है और चुनाव के बाद तिहाड़ वापिस चला जाएगा। उन्होंने जनसभाओं में उमड़े लोगों को हरियाणा आने का न्यौता भी दिया और कहा कि हरियाणा से संबंधित कोई भी काम हो तो मेरे पास सीधे आना। उन्होंने कहा की अगली आठ तारीख को जब दिल्ली में कमल खिलेगा और मोदी जी के एक एक वायदे को पूरा किया जाएगा।