लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए धुंध के मौसम को देखते हुए प्रदेश में मुख्य मार्गों पर 3700 किलोमीटर की दूरी में तथा अन्य मार्गों पर 14 हजार किलोमीटर तक सफेद पट्टी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या को कम करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गौसेवा आयोग का बजट बढ़ाकर अब 400 करोड़ रूपए का कर दिया है। किसी गौवंश का गौशाला की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है तो उसकी देखभाल के लिए भी गौसेवा आयोग की ओर से खर्चा दिया जाता है। सरकार के प्रयासों से अब बेसहारा पशुओं की संख्या में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों के सामने अवैध गति अवरोधक नहीं बनाने चाहिए। लोकनिर्माण विभाग की ओर से ऐसे अवैध स्पीड ब्रेकर तुड़वाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।