दिल्ली
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची पर भाजपा सांसद रेखा शर्मा का बयान
हरियाणा कांग्रेस के नेता भी असमंजस में है उनका अब क्या होने वाला है
भूपेंद्र सिंह हुडडा और उदय भान का भविष्य अंधकार में है
स्टार प्रचारकों में हुडडा और उदय भान का नाम न होने से इन्हें समझ जाना चाहिए कि इनका अब क्या होना है
जो हुडडा कल तक सीएम की तरह प्रोजेक्ट किया जा रहा था आज कांग्रेस ने उसे बिलकुल जीरो कर दिया है
हरियाणा कांग्रेस में नेताओं का अकाल पड़ चुका है
हरियाणा में कांग्रेस के पास अब ना नेता है ना कार्यकर्ता