*BREAKING NEWS*
*फतेहाबाद में 20 लाख के विवाद में हवाई फायरिंग:* हुडा सेक्टर में लेनदार के घर पहुंचा युवक, बहस के बाद चलाई गोली
फतेहाबाद के हुडा सेक्टर 3 में मंगलवार दोपहर एक युवक ने कर्ज के विवाद को लेकर हवाई फायरिंग कर हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार, भट्टू के गांव दैय्यड़ निवासी कृष्ण ने रणधीर नामक व्यक्ति से 18 से 20 लाख रुपए लेने हैं। इसी विवाद को लेकर रणधीर का बेटा शिव कृष्ण के किराए के मकान पर पहुंचा।
दोनों के बीच रुपए को लेकर बातचीत शुरू हुई, जो देखते ही देखते तीखी बहस में बदल गई। इसी बीच शिव ने अपनी पिस्तौल निकाली और हवा में फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना के तुरंत बाद शिव मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है और गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।