*नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र, अशोक विहार से खुलेआम गुंडागर्दी की वायरल वीडियो*
*दो बदमाशों ने किया रेस्टॉरेंट संचालाकों पर हमला*
*मारपीट और जान से मारने की धमकी*
*अशोक विहार में अपनी रसोई रेस्टॉरेंट पर बदमाशों का आतंक*
दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में भारत नगर थाना क्षेत्र के अशोक विहार से बदमाशों के आतंक का CCTV वीडियो सामने आया है। बेख़ौफ़ बदमाश न केवल रेस्टॉरेंट स्टाफ़ के साथ मारपीट करते हैं बल्कि जान से मारने की धमकी तक देते हैं और जान बचाने एवज में करते हैं
CCTV में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह से दो बदमाश रेस्टॉरेंट के काउंटर पर पहुँचते हैं। एक के हाथ में डंडा है जिसने 65 नंबर लिखी हुई पीले और सफ़ेद कलर की जैकेट पहन रखी है। दूसरे बदमाश ने नीले रंग की स्वेटर, गले मे मफ़लर और काले रंग की टोपी पहन रखी है। दोनों बदमाश काउंटर पर पहुँचते हैं। डंडा लिये बदमाश तीन स्टाफ़ की ओर पहले डंडा दिखाता है और फिर ताबड़तोड़ हमला कर देता है। इतने में दूसरा बदमाश भी काउंटर पर खड़े स्टाफ़ पर हमला करता है और लगातार मारता रहता है। अचानक हुए हमले से स्टाफ़ सकते में दिख रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर ये दोनों बदमाश उन्हें क्यों मार रहे हैं। लिहाजा उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया भी नहीं हुई। बाद में जानकारी मिली कि ये बदमाश रंगदारी की मांग और न देने पर जान से मारने की धमकी दे कर गए हैं।
बहरहाल इस बाबत थाना भारत नगर में शिकायत दर्ज।कराई गई है लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई घायल स्टाफ़ की एमएलसी भी हुई है। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लेकिन राजधानी दिल्ली में बदमाशों की ऐसी खुलेआम गुंडागर्दी से व्यापारी परेशान हैं। उन्हें डर है कि कभी भी कहीं से बदमाश कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में बेख़ौफ़ हो कर कोई दुकानदार अपने दुकान पर भी कैसे बैठ सकता है? CCTV फुटेज से इन दोनों बदमाशों की पहचान आसानी से की जा सकती है। इनके खिलाफ FIR दर्ज कर इन्हें सलाखों के पीछे भेज एक और व्यापारी और उसके व्यापार को सुरक्षित किया जा सकता है।