दिल्ली ब्रेकिंग
*हरियाणा के कैबिनेट मिनिस्टर कृष्णलाल पंवार का बयान*
हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला राजस्थान के क्षेत्र को हरियाणा का क्षेत्र बताकर माइनिंग घोटाले के निराधार आरोप लगा रहे हैं।
मंत्री ने स्वयं नूंह और दादरी में जाकर मौके का निरीक्षण किया और कहीं भी अवैध माइनिंग के कोई सुबूत नहीं मिले।
उन्होंने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरेजवाला पर बेबुनियादी बातों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कल रविवार को स्वयं नूंह का दौरा किया।
उन्होंने फिरोजपुर झिरका की उस पहाड़ी का दौरा भी किया, जहां का नाम लेकर रणदीप सुरजेवाला आरोप लगा रहे थे।
उन्होंने कहा कि उस जगह से 10 फुट की दूरी पर राजस्थान का खसरा नंबर-62 है। उस क्षेत्र को हरियाणा का क्षेत्र बताकर अवैध माइनिंग के झूठे आरोप विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे हैं।
पिचौपा में माइनिंग पूरी तरह से बंद खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार
खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज दादरी जिले के बाढ़डा क्षेत्र के पिचौपा गांव का भी दौरा किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिचौपा गांव में माइनिंग पूरी तरह से बंद है।
माइनिंग जोन में कोई खनन नहीं हो रहा है।
उस क्षेत्र में एक स्टोन क्रैशर है, जहां शिव शक्ति स्टोन क्रैशर की बेल्ट से एक पत्थर स्लिप होकर एक सुभाष नाम के मजदूर के पैर में लगा, जिससे उसके पैर पर मामूली चोट आई।
उसका ईलाज करवा दिया गया। वहां किसी तरह के कोई अवैध खनन से जुड़ा मामला सामने नहीं आया है।