IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम कुछ अलग करती हुई नजर आ सकती है। टीम इंडिया की तरफ से इस पर प्लान बनाया गया है। बैटिंग यूनिट की नाकामी के बाद अब भारतीय टीम की तरफ से नई योजना बनाई गई है, जो कारगर हो सकती है।
भारतीय टीम में केएल राहुल पिछले तीन टेस्ट मैचों से ओपन कर रहे हैं। राहुल ने वहां अच्छी बल्लेबाजी की है। अब टीम इंडिया में उनको एक अन्य पोजीशन पर खेलने का मौका मिल सकता है। बतौर ओपनर खेल रहे राहुल की जगह बदलने की प्लानिंग हो गई है।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा वापस टॉप पोजीशन पर खेल सकते हैं, इस स्थिति में केएल राहुल को नम्बर तीन पर भेजा जा सकता है। इस स्थिति में एक सवाल यह भी आता है कि नम्बर तीन पर खेल रहे शुभमन गिल को कहाँ भेजा जाएगा।
IND vs AUS, भारतीय टीम में बदलाव?
इसका उत्तर है कि गिल को बेंच पर भेजा जा सकता है। मतलब टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे बैटिंग क्रम बदलेगा। इस सीरीज में गिल का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। नम्बर तीन के अलावा शुभमन गिल को अन्य कोई जगह नहीं रखा जा सकता।