US Former President Bill Clinton: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ, एंजेल यूरेना के अनुसार बिल क्लिंटन को वायरल बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोमवार की रात 78 वर्षीय क्लिंटन को बुखार के लक्षण दिखने के बाद हेल्थ चेकअप और टेस्ट करवाने के लिए वाशिंगटन के मेडस्टार जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया। यूरेना ने लोगों को आश्वस्त किया कि क्लिंटन की हालत बेहतर है।
वहीं क्लिंटन के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि चिंता का कोई कारण नहीं है, पूर्व राष्ट्रपति ठीक हो जाएंगे। उन्हें बुखार हो गया था और वे जांच करवाना चाहते थे। वे होश में हैं और सही तरीके से बातचीत कर रहे हैं।
बिल क्लिंटन की हो चुकी है बाईपास सर्जरी
बता दें राष्ट्रपति पद से हटने के बाद के वर्षों में क्लिंटन को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। 2004 में न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन अस्पताल में उनकी बाईपास सर्जरी करवाई गई थी। वहीं 2010 में भी इन्हें हार्ट संबंधी समस्या हुई थी जब उनकी कोरोनरी अटर्री में से एक में दो स्टेंट डाले गए थे। हाल ही में, 2021 में, उन्हें यूरिन इनफेक्शन के कारण कैलिफ़ोर्निया में छह दिनों के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।