*हरियाणा के नवनियुक्त एडवोकेट जनरल प्राविन्द्रा सिंह चौहान कार्यभार संभाला*
प्राविन्द्रा सिंह चौहान हरियाणा के 22 वें AG के तौर पर कार्यभार संभाला है
इस दौरान प्राविन्द्रा सिंह चौहान के साथ पूर्व एजी बलदेव राज महाजन और एडिशनल एडवोकेट जनरल बीआर महाजन समेत कई लॉ ऑफिसर्स मौजूद रहे
*कार्यभार संभालने के बाद प्राविन्द्रा सिंह चौहान का बयान
सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है मैं पूर्व AG के मार्ग निदेशन में ऑफिस चलाऊंगा
हरियाणा की मुकदमे बाजी पंजाब से ज्यादा हुई है इसमें कमी लाने का प्रयास रहेगा
अधिकारियों से चर्चा कर कमियों दूर करेंगे और आगे बढ़ेंगे — एजी प्राविन्द्रा सिंह चौहान
अलग HC बेंच पर कहा ये सरकार का फैसला होगा — एजी