Punjab Municipal Corporation Election Result: पंजाब में नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं. पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के परिणाम के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस चुनाव में जीत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाई दी है.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”ये जीत हर पंजाबी के सपनों की जीत है. आपने विकास, ईमानदारी और आगे बढ़ते पंजाब को वोट दिया. नगर पंचायत और नगर परिषद चुनाव में AAP की इस शानदार जीत की पंजाब की जनता, सीएम मान साहब और AAP के हर कार्यकर्ता को ढेरों बधाइयां.”