Jaipur Tanker Blast: लालसोट। जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा के पास शुक्रवार सुबह एलपीजी टैंकर में ब्लास्ट होने के बाद हुई विभीषिका में आग की लपटों से झुलसने वाले लालसोट के डिडवाना कस्बे की बूटेल्या ढाणी निवासी प्रकाश शर्मा पुत्र बनवारीलाल शर्मा ने मौत काे बेहद करीब से देखा है। घटना के बाद जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती प्रकाश शर्मा से शनिवार शाम को पत्रिका संवाददाता ने फोन पर बात की तो उनकी जुबान की थरथरहाट ही घटना की भयावहता को बयां कर रही थी।
मौत को काफी करीब से देखा
शर्मा ने बताया कि मौत को उन्होंने काफी करीब से देखा है, एक मिनट भी गाड़ी में रुक जाता तो वह गाड़ी में जिंदा जल जाता। मौत उनके पीछे डेढ किमी तक भागती नजर आई। घटना के बाद जैसे ही आग की लपटें उनकी और आती दिखी तो वे डेढ से दो किमी तक दूर भाग छूटे, जिसके बाद भी आग की लपटों ने उनके हाथ, पैर, मुंह, कान व आंख समेत कई अंगों को जला दिया।