Nirmala Sitharaman 55th meeting of the GST Council: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य वित्त मंत्रियों की अगुवाई में GOM परिषद की 55वीं बैठक आज राजस्थान के जैसलमेर में हुई। निर्मला सीतारमण ने 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि किन-किन चीजों पर टैक्स बढ़ाया गया और किन चीजों पर कम किया गया। आइए समझते हैं आसान भाषा में-
EV पर 18% टैक्स
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में परिषद ने इस्तेमाल किए गए EV पर 18% कर लगाने का फैसला किया, इसका उद्देश्य नई ईवी बिक्री को बढ़ावा देना है। वित्तमंत्री ने कहा, ‘GST परिषद का लक्ष्य नए EV पर 5% जीएसटी लगाकर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देना है। हालांकि, व्यक्तियों के बीच बेचे जाने वाले इस्तेमाल किए गए ईवी पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। दूसरी ओर जब कोई कंपनी पुरानी ईवी खरीदती है या जब कोई विक्रेता पुरानी EV को पुनर्विक्रय के लिए संशोधित करता है, तो उस पर 18% कर लगाया जाएगा।
फूड डिलीवरी Tax पर कोई फैसला नहीं
जीएसटी परिषद ने क्विक कॉमर्स, ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी ऐप पर GST लगाने के बारे में विस्तार से चर्चा की। हालांकि, वित्तमंत्री ने कहा कि फूड डिलीवरी पर जीएसटी के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।
GOM ने बीमा प्रीमियम पर GST घटाने के फैसले को टाला
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि बीमा नियामकों की राय का इंतजार है। मंत्री समूह का मानना है कि बीमा प्रीमियम पर जीएसटी कम करने पर निर्णय लेने में समय लगेगा।
GST में ATF को शामिल करने से राज्य असहज
वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य एयर टरबाइन ईंधन (ATF) को जीएसटी परिषद में शामिल करने को लेकर सहज महसूस नहीं कर रहे हैं। ATF के कराधान में कोई बदलाव नहीं किया गया है और कोई जीओएम नियुक्त नहीं किया जा रहा है।
काली मिर्च, किशमिश को दी गई छूट
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि काली मिर्च और किशमिश की आपूर्ति यदि कृषक द्वारा की जाती है तो उस पर जीएसटी नहीं लगेगा।