National Highway Projects In Punjab: पंजाब को नेशनल हाईवे के कई नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने राज्यसभा में बताया कि पिछले 3 साल में पंजाब को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से 22,160 करोड़ रुपये की 38 हाइवे प्रोजेक्ट मिले हैं।
22,160 करोड़ के 38 हाईवे प्रोजेक्ट्स मंजूर
AAP सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उनके द्वारा उठाए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रालय ने पिछले 3 साल में पंजाब को 825 किलोमीटर की लंबाई वाली 38 हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 22,160 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। इन प्रोजेक्ट में दिल्ली-अमृतसर-कटरा (DAK) एक्सप्रेसवे और अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग जैसे प्रमुख गलियारे शामिल हैं, जो रीजनल ट्रेड और विकास को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करेंगे।