जैसलमेर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आज जैसलमेर में होगी। यह मीटिंग इसलिए काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव हो सकते हैं।
इससे पहले जैसलमेर में शुक्रवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में प्री-बजट मीटिंग हुई थी, जिसमें कई राज्यों ने खासकर केरल ने आपदा प्रबंधन और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए मदद देने की मांग उठाई थी। इस दौरान राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी मौजूद रही थी।
पेट्रोलियम जैसे मुद्दे पर चर्चा संभव
जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेट्रोलियम जैसे मुद्दों पर ग्राहकों को जीएसटी के दायरे में लाने पर चर्चा होने की संभावना है। अगर पेट्रोलियम पदार्थ जीएसटी के दायरे में आए तो पेट्रोल डीजल सस्ता हो सकता है। हालांकि, इससे राज्यों के राजस्व पर सीधा असर आएगा।
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स में राहत की संभावना
बैठक में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स में कमी लाने का प्रस्ताव भी चर्चा में रहेगा। 5 लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी माफ किए जाने की संभावना है। हालांकि, 5 लाख से अधिक कवर वाली पॉलिसी पर यह छूट लागू नहीं होगी।
आज दो सत्रों में होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक
55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक आज दो सत्रों में होगी। पहली बैठक सम मार्ग स्थित होटल में पहला सत्र सुबह 11 से दोपहर 1:45 बजे तक चलेगा। वहीं, दूसरा सत्र अपराह्न 4:30 बजे से शुरू होगा।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोनों ही सत्रों में शिरकत करेंगी। इसके बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री रविवार दोपहर बाद 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होगी।