Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर जिले में बुधवार रात बख्शीवाल पुलिस चौकी के बाहर एक संदिग्ध धमाका होने की खबर है। पंजाब पुलिस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है। यह घटना इस सप्ताह पंजाब में हुई दूसरी विस्फोट की घटना है और इस महीने की तीसरी घटना है।
फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को भेजा। कालानौर के डीएसपी गुरविंदर सिंह ने कहा कि हमें धमाके की सूचना मिली थी। हमने जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम मौके पर है। उनकी रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि वास्तव में क्या हुआ है।