Rahul Gandhi News: धक्का-मुक्की कांड पर कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए। एक तरफ जहां बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी, अंबेडकर विरोधी है।’
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 19 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘संसद सत्र से कुछ दिन पहले अमेरिका में अडानी का मामला आया और भाजपा ने इस पर चर्चा को रोकने की कोशिश की। भाजपा की मूल रणनीति यही थी कि अडानी मामले पर चर्चा ही न हो, उसे दबा दिया जाए।’
भाजपा-RSS की सोच संविधान और अंबेडकर विरोधी
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने आगे कहा कि उसके बाद अमित शाह का बयान आया और हम शुरू से कह रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान विरोधी, अंबेडकर विरोधी है। अंबेडकर जी की याद और उनकी सोच को ये लोग मिटाना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं। इनके गृह मंत्री ने सबके सामने अपनी मानसिकता दिखा दी।
शाह को देना चाहिए इस्तीफा
राहुल गांधी ने कहा कि हमने कहा माफी होनी चाहिए और उनको इस्तीफा देना चाहिए लेकिन नहीं दिया। आज फिर से इन्होंने ध्यान भटकाने की कोशिश की है। सच्चाई ये है कि इन्होंने अंबेडकर जी का अपमान किया है और उसकी माफी होनी चाहिए। आज फिर उन्होंने एक नया भटकाव शुरू किया है। हम अंबेडकर की प्रतिमा से शांतिपूर्वक संसद भवन जा रहे थे।