पंचकूला : खेलों का हर मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व होता है। खिलाड़ी हमेशा तन व मन से स्वस्थ रहता है। खिलाड़ी का जीवन संत के समान होता है, जो तपस्या से परिपूर्ण होता है। खिलाड़ी नियमित एवं संयमित रहता रहकर लक्ष्य को प्राप्त करता है, जिसका लक्ष्य जितना महान होगा, वही उसे सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचाने में मदद करता है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल ने यह बात मंगलवार को सेक्टर-1 स्थित रैडबिशप में हरियाणा क्रिकेट फेडरेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट ट्रॉफी अनावरण समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी के दिमाग में हमेशा उसका लक्ष्य होता है और वैसे भी 90 प्रतिशत खेल मानसिक स्तर पर ही खेला जाता है, जिसका मन जितना शक्तिशाली होता है, उसकी एकाग्रता एवं जजमेंट पॉवर उतनी ही शक्तिशाली होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार खेलों को काफी प्रोत्साहन दे रही है। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेलों के साथ जोड़ा जाए। इसके लिए समाज को भी अपना पूरा सहयोग देना चाहिए ताकि युवा नशे जैसी प्रवृतियों में न पडक़र खेलों की तरफ अपना पूरा ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हरियाणा को स्पोट्र्स हब बनाने एवं प्रदेश के खिलाडिय़ों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरियाणा खेल एवं शारीरिक तंदरुस्ती 2015 लागू की है। इस नीति के तहत एशियाई खेलों तथा पैरा एशियाई खेलों के विजेताओं तथा अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए है। इसके अलावा पदक विजेताओं को सरकारी नौकरियां भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव में आयोजित भारत केसरी दंगल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को एक करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी गई। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 5 लाख रुपये, रजत पदक विजेता को 3 लाख व कांस्य पदक विजेता को 2 लाख रुपये दिए जा रहे है।
उन्होंने फेडरेशन की सहराना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने का मौका मिलता है, वहीं एक-दूसरे की खेल तकनीक को जानने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि इस प्रकार के खेल पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर व जिला स्तर पर आयोजित किए जाएं और विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जहां युवाओं को खेलों में भाग लेने का मौका मिलेगा वहीं खेलों के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा क्रिकेट फेडरेशन को एक लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि फेडरेशन द्वारा 23 से 27 मई तक दूसरी हरियाणा परी मायर जूनियर क्रिकेट लिग अंडर 14, अंडर 19 डे नाइट चैंपियनशिप 2016 शहीद भगत सिंह कप का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ 23 मई को ताऊ देवीलाल खेल परिसर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा के मुयमंत्री मनोहरलाल शुभारंभ करेंगे जबकि हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 27 मई को समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कार वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में 22 टीमे भाग लेंगी, जिनमें आठ विदेशी टीमे शामिल है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता युवाओं को आगे बढऩे का अवसर देगी। उन्होंने कहा कि खेल युवााअें को अनुशासन व नेतृत्व की भावना सिखाते हैं। इस मौके पर हरियाणा महिला विंग की उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा कि जिस प्रकार फेडरेशन इतना बड़ा आयोजन कर रही है, वे बधाई के पात्र है। अन्य समाज सेवी संस्थाओं को भी इस प्रकार के आयोजन करवाने चाहिए ताकि युवाओं को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिले।
इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव अमरजीत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पांच अंतर्राष्ट्रीय टीमें भाग लेंगी जो लाहौर स्कूल स्पोट्र्स अकादमी पाकिस्तान, शारजहां क्रिकेट अकादमी (यूनाइटेड अरब अमीरात), काटमांडू क्रिकेट कोचिंग सेंटर नेपाल, स्कूल क्रिकेट अकादमी श्रीलंका, इरान क्रिकेट अकादमी के अतिरिक्त तेलगांना, महाराष्ट्र, पुणे, तमिलनाडू, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, यूपी, कर्नाटक, हिमाचल, चंडीगढ़ व हरियाणा से टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि ये प्रतियोगिता सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर, जूनियर रिसर्च इंस्टीटयूट ऑफ क्रिकेट स्टेडियम बरवाला, एलआईसी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर-26 चंडीगढ़ व क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-16 में आयोजित की जाएंगी।