Hina Khan Cancer: टीवी एक्ट्रेस हिना खान पिछले काफी समय से परेशानियों से घिरी हुई हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस इस गंभीर बीमारी के तीसरे स्टेज पर हैं और फिलहाल कीमोथेरेपी की मदद से अपना इलाज करवा रही हैं।
कैंसर से जंग लड़ रही हैं हिना खान कैंसर से जूझ रहीं हिना खान लगातार अपने फैंस के साथ अपनी लाइफ के अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। वो अपने इलाज के दौरान के पलों को भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फैंस के साथ कुछ दिल की बात कही है।
हिना खान ने शेयर की ऐसी स्टोरी –
हिना खान ने बताया कि इस साल की सबसे बड़ी सीख उनके लिए क्या रही। हिना खान ने कहा है कि ये साल उनके लिए बहुत मुश्किल भरा रहा है।
-हिना ने अपनी इंस्टास्टोरी पर लिखा है- इस साल की सबसे बड़ी सीख थी कि कैसे अपनी जिंदगी को बेहतर बनाना है। जब आप जिदंगी में तूफानों का सामना कर रहे हो तब भी कैसे आपको खुश रहना है।
-हिना खान ने लिखा है- कैसे आपको अपनी जिंदगी में सुधार लाना है, जब हालात आपके विपरीत हो। इसके साथ ही हिना खान ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि जिंदगी में मुश्किलें तो जरूर आएंगी लेकिन खुशी भी उतना ही हिस्सा बनती है जितनी की मुश्किलें। -इसके अलावा हिना खान ने लिखा है कि उनकी दुनिया में भले ही तबाही मची हुई है लेकिन उनके पास फिर भी स्माइल करने का कारण है। हंसने का कारण है और इसलिए वो इसी तरह से खुश रहेंगी और अपने आसपास खुशी का माहौल भी बनाए रखेंगी। हिना खान ने ट्रॉमा का किया जिक्र वहीं हिना खान ने एक और इंस्टा स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक महिला जिसने अपनी जिंदगी के बहुत सारे ट्रॉमा से खुद को उबारा हो और फिर भी उसका दिल बहुत साफ हो, वो महिला नहीं है वो एक मैजिशियन है जिस मैजिक पता है। हिना खान ने शेयर किया था इमोशनल वीडियो इससे पहले हिना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक ऐसा वीडियो शेयर किया था जिसने उनके फैंस को इमोशनल कर दिया था। उस वीडियो में हिना खान ने ये मैसेज दिया था कि लोग अपनी जिंदगी में किस तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे होंगे।