*रोहतक में युवक की बेरहमी से हत्या*
*छाती और गर्दन पर चाकू से वार के निशान मिले*
रोहतक में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। काहनौर गांव के पटवारखाने के पास ग्रामीणों को उसका शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। उसकी छाती और गर्दन पर चाकू से वार के निशान थे।
मृतक की पहचान काहनौर गांव निवासी निहाल सिंह (22) के रूप में हुई है। वह सोमवार शाम 6 बजे घर से निकला था। वह अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ था। कुछ दिन पहले निहाल के ताऊ दिलीप का निधन हो गया था। आज गांव में दिलीप की तेरहवीं थी।