India vs Australia 3rd Test Day 3 Updates: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। भारतीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज बड़े रन बनाने में नाकाम रहे। जिससे टीम मुश्किलों में फंस गई है। भारतीय टीम ने महज 22 के स्कोर पर ही शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।
मुश्किल में फंसी भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए तो भारतीय टीम से भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों का जल्दी आउट हो जाना टीम के लिए बड़ा झटका है। जायसवाल 4 रन, गिल 1 रन और कोहली 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर एक बार फिर दबाव बढ़ गया है।
बल्लेबाजों ने खेला खराब शॉट्स
भारतीय बल्लेबाजों ने इस सीरीज में अब तक बेहद खराब बल्लेबाजी की है। गाबा में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। गाबा में उपरी क्रम के तीन बल्लेबाज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली से खराब शॉट्स देखने को मिले, जो टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुए।
भारत ने गंवाया मौका
जायसवाल ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ पारी की दूसरी ही गेंद पर शॉट लेग पर फील्डर होने के बावजूद फ्लिक शॉट खेला और कैच आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली ने एक बार फिर ऑफ साइड की गेंद को बिना सही ध्यान दिए छेड़ा और आसानी से कैच थमा बैठे। शुभमन गिल भी ऑफ साइड की गेंद पर ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में कैच आउट हो गए। इन खराब शॉट्स ने भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं और उनके लिए मजबूत शुरुआत पाने का मौका खो दिया।