अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करना भारत के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है लेकिन भाजपा की सरकार जबरदस्ती किसानों के अधिकारों को कुचलना चाहती है
लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल किसानों के पक्ष में बयानबाजी करते थे मगर चुनाव खत्म होने के बाद अब हरियाणा प्रदेश का कोई भी राजनीतिक दल किसानों की मांगों के समर्थन में नहीं आ रहा
सिरसा। फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी जैसी मुख्य मांगों को लेकर 101 आंदोलनरत किसानों द्वारा शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली जाने पर हरियाणा पुलिस द्वारा वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने और आंसू गैस के गोले दागने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और किसान विरोधी कदम बताते हुए इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यह निहत्थे किसानों पर बर्बरता की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के शांतिपूर्वक आंदोलन को गोलियों व लाठियों से कुचलने पर आमादा है। इस पुलिस एक्शन में दो दर्जन से अधिक किसान गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन उनके लिए किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई। अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करना भारत के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। लेकिन भाजपा की सरकार जबरदस्ती किसानों के अधिकारों को कुचलना चाहती है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी चौधरी देवीलाल द्वारा बनाई गई पार्टी है। इनेलो पार्टी का मुख्य ध्येय गरीब, किसान, मजदूर के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनके हकों के लिए कार्य करना है। किसानों की मांगों को लेकर इनेलो पूर्ण रूप से इनके समर्थन में है। उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनावों में वोट लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल किसानों के पक्ष में बयानबाजी करते थे मगर चुनाव खत्म होने के बाद अब हरियाणा प्रदेश का कोई भी राजनीतिक दल किसानों की मांगों के समर्थन में नहीं आ रहा और न ही उनके पक्ष में कोई बयान दे रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो पहले दिन से अब तक किसानों की सभी मांगों के प्रति संवेदनशील है और उनकी हर प्रकार से मदद करने के लिए तैयार है। यदि धरनारत किसानों की ओर से इनेलो से मदद के लिए आह्वान किया गया तो इनेलो पूरी ताकत से उनकी हरसंभव मदद करेगी।