हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का किसान आंदोलन पर बयान
*भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 16 दिन अनशन पर हो चुके है उनकी स्थिति है खराब है तुरंत सरकार को बात करके समाधान निकालना चाहिए*
किसानों की कोई नई मांग नहीं है जो किसानों से बात हुई थी कहा था कमेटी बनाकर एमएसपी की गारंटी देंगे अभी तक उस पर बात नहीं हुई
पुलिस की तरफ से रास्ते बंद करने पर हुड्डा ने कहा कि रास्ते बंद करना आ प्रजातांत्रिक है
अगर कानून कोई अपने हाथ मे ले तो सरकार कदम उठा सकती है
किसानों को पहले ट्रेक्टर ट्रॉली ले जाने पर मना किया अब किसान पैदल जा रहे है तो उन्हें क्या आपत्ति है ?