ज्वालामुखी (Volcano) लावा से भरे बेहद ही खतरनाक पहाड़ होते हैं। लोग अक्सर ही इनसे दूसरी बनाकर रखते हैं क्योंकि इनका लावा जानलेवा होता है। और अगर ज्वालामुखी फट जाए, तो स्थिति काफी बिगड़ जाती है। ऐसा ही मामला फिलीपींस (Philippines) में देखने को मिला है। फिलीपींस में सोमवार को ज्वालामुखी फट गया। यह घटना देश के नीग्रोस आइलैंड (Negros Island) पर हुई, जहाँ कनलाओन ज्वालामुखी (Mount Kanlaon Volcano) फट गया।
आसमान में छाया धुएं का गुबार, पूरे इलाके में फैली दहशत
सोमवार की दोपहर को कनलाओन ज्वालामुखी के फटने से जोर का विस्फोट हुआ। इस वजह से ज्वालामुखी से निकली राख 3,000 मीटर तक ऊपर उठ गई, जिससे आसमान में धुएं का गुबार छा गया। कनलाओन ज्वालामुखी को फिलीपींस में सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है और इसके फटने से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई।
https://twitter.com/i/status/1866102984024944795
87 हज़ार लोगों को बचाया गया
कनलाओन ज्वालामुखी के फटने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फिलीपींस के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के आदेश पर जल्द से जल्द 87,000 लोगों को वहाँ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
खतरे का लेवल बढ़ा
फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने भी खतरे के लेवल को तीन तक बढ़ा दिया है। ऐसे में आने वाले समय में ज्वालामुखी में एक बार फिर बड़ा विस्फोट हो सकता है। वैज्ञानिक भी चेतावनी दे चुके हैं कि कनलाओन ज्वालामुखी में आने वाले समय में कभी भी भीषण विस्फोट हो सकता है।