India vs Australia 2nd Test Day 3 Highlight: एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस डे नाइट टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस हार के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें आने वाले मैचों में और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं।
दूसरी पारी 175 रन पर सिमटी
भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने रविवार को पांच विकेट पर 128 रन से आगे खेलना शुरू किया और केवल 47 रन जोड़ने में बाकी पांच विकेट खो दिए। इस दौरान ऋषभ पंत, जो 28 रन पर खेल रहे थे, पहले ओवर में स्टार्क के हाथों आउट हुए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हर्षित राणा खाता नहीं खोल सके और कमिंस का शिकार बने।
नीतीश रेड्डी ने किया प्रभावित
नीतीश रेड्डी ने छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया और 42 रन बनाकर आउट हो गए। यह स्कोर भारत की ओर से सबसे अधिक था। आखिरकार, सिराज को बोलैंड ने हेड के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी को 175 रन पर समाप्त किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए, जबकि बोलैंड ने तीन विकेट और स्टार्क ने दो विकेट हासिल किए।
टूटा करोड़ों फैंस का दिल
पहला मैच जीतने के बाद फैंस को उम्मीद थी कि भारत जीत के सिलसिले को दूसरे मुकाबले में भी बरकरार रखेगी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका और टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में पूरी तरह से संघर्ष करती हुई नजर आई। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी, और दोनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत में ही जल्दी आउट हो गए।