संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उस वक्त बीजेपी नेताओं का तीखा रिएक्शन देखने को मिला जब कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंधवी की टेबल के नीचे से कैश मिला। सदन में हंगामे और कांग्रेस पर आरोपों के बीच पार्टी नेता व संचार महासचिव जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दे सदन को भटकाने के लिए इस तरह के कार्य करके सदन को चलने नहीं देना चाह रही है। कांग्रेस नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोकसभा में बीजेपी ऐसा ही करती रही तो राज्यसभा विपक्ष इसका जवाब देगा।
कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित राज्यसभा सीट से नकदी बरामद होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने तीख प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सत्ता पक्ष पर विपक्ष का मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और कहा, “यह बीजेपी की रणनीति है, ध्यान भटकाने वाली रणनीति है। हम जो मुद्दे उठा रहे हैं, किसान मुद्दे, सभापति ने खुद इसे उठाया है और ये कई बड़े मुद्दे हैं। हम मोदानी घोटाले में रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा चाहते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, “ध्यान भटकाने के लिए वे (सत्ता पक्ष) नए मुद्दे उठाते हैं। मैंने पहली बार देखा कि आज भाजपा सांसद सत्र स्थगित करने के लिए बहुत उत्सुक थे, हम इसमें मांग कर रहे हैं लोकसभा कि उन्हें मोदानी घोटाले पर चर्चा करनी चाहिए, लोकसभा स्थगित की जा रही है, ये सरकार की रणनीति है कि आप लोकसभा नहीं चलने दे रहे हैं, हम राज्यसभा नहीं चलने देंगे, ये सरकार की जिम्मेदारी है हम रचनात्मक सहयोग दे रहे हैं…सरकार राज्यसभा में कोई चर्चा नहीं चाहती…।”