*चंड़ीगढ़ ब्रेकिंग पँजाब*
पँजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्रीब अमन अरोड़ा का सुखबीर बादल पर हुए हमले पर बयान
बेहद निंदनीय औऱ दुर्भाग्यपूर्ण है
इस समय परमपिता परमात्मा औऱ पुलिस के उन जवानों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिनकी सतर्कता ने इसको निष्क्रिय कर दिया
एक बड़ी घटना से बचाव हो गया
*किसी भी व्यक्ति को जो भी पँजाब की अमन शांति को भंग करने का प्रयास करेगा उसको कामयाब नही होने देंगे*
*अगर इंटेलिजेंस के पास कोई सूचना थी इसलिए उसको पहले पकड़ा इसको इंटेलिजेंस फेलियर नही कहा जा सकता*
*नारायण सिंह चौड़ा पहले भी कई मामलों में था बुड़ैल जेल ब्रेक मामले में भी इसका हाथ रहा है , ट्रेरेरिस्ट रहा है 10 से 12 मामंले दर्ज है*
2018 में ये जेल से बाहर आ गया था , बाहर आकर फिर अमन शांति को भंग करना चाहता था
दरबार सहिब ऐसा पवित्र स्थान है जहां ना ही चेकिंग हो सकती है ना ही वर्दी में पुलिस रह सकती है
200 के करीब पुलिस के जवान वहां मौजूद थे
जैसे ही इस घटना को अंजाम देने का प्रयास किया उसको विफल कर दिया
सीबीआई या ज्यूडिशियल जांच की वहां बात होती है जहां कुछ स्पष्ट ना हो लेकिन इसमे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया सारा मामला सामने है
दरबार सहिब की तरफ से सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत जहां भी अकाली दल के नेता जाएंगे उनको पृरी सुरक्षा दी जाएगी