*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के पानीपत कार्यक्रम को लेकर बोली श्रुति चौधरी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा हमारे लिए गौरव की बात है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में गहराई के साथ रुचि लेकर काम किया है
प्रधानमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत पानीपत की धरती से की थी
प्रधानमंत्री की इस मुहीम के बाद प्रदेश को एक दिशा मिली थी — श्रुति चौधरी
इसी कड़ी में सखी योजना के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री पानीपत आ रहे है — श्रुति चौधरी
प्रधानमंत्री का पानीपत आना हमारे लिए गौरव की बात है और हम इसकी तैयारी में जुटे हैं — श्रुति चौधरी
*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मैं दो जिलों में जाकर बैठक करूंगी — श्रुति चौधरी*
पानीपत और करनाल जिले में बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ कल 5 दिसंबर को बैठक होगी — श्रुति चौधरी
*श्रुति चौधरी ने कहा महिला एवं बाल विकास विभाग भी इस आयोजन को विशेष बनाने में लगा हुआ है*
सरकार महिलाओं के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है
*प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए हम काम कर रहे हैं– श्रुति चौधरी*
महिलाओं की बड़ी भागीदारी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रौनक बढ़ेगी — श्रुति चौधरी
—
श्रुति चौधरी ने कहा महिला एवं बाल विकास और सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक की है
पानी सभी जगह समान बंटवारे के साथ मिले इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं
कैनाल की जहां रीमॉडलिंग और रिहैबिलिटेशन की जरूरत है उसे पर जोर-शोर किया जाएगा
सभी कार्य समय सीमा के साथ पूरे किए जाएं इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं
ग्राउंड वॉटर को सुरक्षित रखना है और पानी को बचाना है इसको लेकर भी योजना बनाकर काम किया जाएगा– श्रुति चौधरी
इसी तरीके से महिला एवं बाल विकास विभाग को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए हैं– श्रुति चौधरी
आंगनबाड़ी केंद्रों में तमाम सुविधाएं महिलाओं और बच्चों के लिए उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाएगा– श्रुति चौधरी
महिला और बच्चों की पोषण के लिए किस तरह की सामग्री आनी चाहिए लोगों की निगरानी रहे इसके लिए कमेटी बनेगी– श्रुति चौधरी