Rajasthan Politics: राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीती रात उप निरीक्षक परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को रोकने करने के लिए पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से नाराज किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को इन युवाओं को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर कई सवाल उठाए।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में हार का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने भाई की हार पर छुरा घोंपने का भी आरोप लगाया।
किरोड़ी ने CI की नौकरी पर उठाए सवाल
मंत्री किरोड़ीलाल ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के आवास पर प्रेसवार्ता में महेश नगर सीआई कविता शर्मा की नौकरी पर ही सवाल खड़े किए। किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कविता शर्मा की नौकरी फर्जी तरीके से लगी है, कविता शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो खिलाड़ी नहीं है फिर भी खेल कोटे से नौकरी हासिल की है, उस पर FIR होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि डीसीपी संजीव जैन ने इसकी जांच की थी। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, मुकदमा नंबर भी बताया है। इसकी जांच एटीएस ने की है। उन्होंने कहा कि एटीएस ने प्रमाणित किया है कि कविता शर्मा दोषी है। इसके खिलाफ जांच अभी तक पड़ी है, इसके खिलाफ कार्रवाई तो दूर की बात उसे जयपुर में एक थाने का इंचार्ज बना रखा है।
यह भी पढ़ें