Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बार भी मान किसी खास कारणों से चर्चा में हैं। दरअसल, पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना में युवा सेवाएं विभाग द्वारा आयोजित ‘पंजाब राज्य अंतर-वर्सिटी युवा मेला – 2024’ में शिरकत करने के दौरान सीएम मान ने गाना गाया, जिस वजह से वो खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज के समय में हमें अपनी संस्कृति और अपनी धरोहर को संजोने की आवश्यकता है। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की नौजवान पीढ़ी को धरोहर से जोड़कर रखने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उनकी कला को निखारने और मुकाम देने के लिए हम वचनबद्ध हैं।
“तू मघदा रहीं वे सूरजा कमियां दे वेहड़े” पर गुनगुनाया
सीएम मान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, युवा मेला – 2024 के दौरान संत राम उदासी जी की रचना “तू मघदा रहीं वे सूरजा कमियां दे वेहड़े” गाने का मौका मिला। उन्होंने कहा, संत राम जी की रचनाओं का हर शब्द हमारे मन में क्रांति की भावना पैदा करता है।
मैनें ट्रॉफियां भी जीतीं- सीएम मान
युवाओं को प्रेरित करते हुए मान ने अपने युवा काल को याद किया और कहा, मैं खुद ऐसे यूथ फेस्टिवल के कार्यक्रमों में भाग लेता रहा हूं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बहुत सारी ट्रॉफियां भी जीतीं, लेकिन मेरा मकसद केवल ट्रॉफी जीतना नहीं था, बल्कि अपनी कला का प्रदर्शन करना था। मैं विद्यार्थियों से कहना चाहता हूं कि वे पेपरों में नंबर कम आने पर कभी भी दिल छोड़कर न बैठा करें, बल्कि और मेहनत करके अपने तय किए मुकाम को हासिल करें।
आगे उन्होंने कहा, वे युवाओं के कल्याण की परवाह नहीं करते थे। लेकिन उनकी सरकार समग्र युवा विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है,जिसके लिए वे बिना वक्त गंवाए ऐसे समागमों में शामिल हो रहे हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि नौजवानों के कल्याण के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है और इसके लिए फंडों की कोई कमी नहीं हैं।