Avadh Ojha joined Aam Aadmi Party: देश के जाने-माने यूपीएससी टीचर अवध ओझा आज 2 दिसंबर 2024 को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। आप ने कहा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है।
आप पार्टी में शामिल होते ही अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के शिक्षा को लेकर किए कामों की तारीफ की। अवध ओझा ने कहा कि “राजनीति में आकर शिक्षा के विकास के लिए काम करना ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।”
अवध ओझा बोले- ”मेरा नारा है, शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो दहाड़ेगा”
अवध ओझा ने कहा, ”मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का अवसर दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार समाज और राष्ट्र की आत्मा है। जितने भी देश दुनिया में महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में कहीं ना कहीं शिक्षा का योगदान रहा। आज मैं अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत पर एक बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है।”
https://twitter.com/i/status/1863477520500466156
https://x.com/i/status/1863472931135017140
अवध ओझा ने कहा, “दिल्ली के सरकारी स्कूल में 12वीं का रिजल्ट 97% है। 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 बच्चों ने IIT-JEE MAINS क्वालीफाई किया था, इस बार 783 रहा। मेरा हमेशा नारा है कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीएगा वो दहाड़ेगा।”
केजरीवाल बोले- अवध ओझा के AAP में आने से देश की शिक्षा मजबूत होगी
अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा के भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, ”अवध ओझा के AAP में आने से देश की शिक्षा मजबूत होगी।अवध ओझा जी ने लाखों युवाओं को अच्छी शिक्षा देकर रोजगार और जीवन जीने के लायक बनाया है। आज इनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी।”
सोशल मीडियो पोस्ट एक्स पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ”देश के जाने-माने शिक्षक अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनके अनुभव और दृष्टिकोण से हमारी शिक्षा नीति को नई दिशा मिलेगी। शिक्षा को लेकर हमारी नीतियों और काम से प्रेरित होकर उन्होंने पार्टी के साथ कदम मिलाया है। हम उनका अपने परिवार में हार्दिक स्वागत करते हैं। बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेंगे।” वहीं मनीष सिसोदिया ने लिखा, ”करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत और जाने-माने शिक्षक अवध ओझा का आम आदमी पार्टी में तहे दिल से स्वागत है। आपकी विद्वता और मार्गदर्शन से पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। वैसे तो आम आदमी पार्टी में समय-समय पर बड़े-बड़े लोग शामिल होते रहे हैं, लेकिन अवध ओझा जी का पार्टी में आना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी और गर्व का दिन है। मैंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया है, और अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं हर बार शिक्षा पर काम करने को ही चुनूंगा।”