अमेरिका में गौतम अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार और घूसखोरी के आरोपों के बीच अडानी ग्रीन एनर्जी की ओर से सफाई देते हुए कहा गया है कि गौतम अडानी पर किसी भी तरह की घूसखोरी का आरोप नहीं है। साथ ही कंपनी की ओर से कहा गया है कि गौतम अडानी, सागर अडानी और सीनियर एग्जेक्युटिव विनीत जैन पर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने सभी घूसखोरी के आरोप हटा दिए हैं। हालांकि कंपनी की ओर से कहा गया है कि तीन आरोप अभी भी हैं।
वहीं वरिष्ठ वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि अडानी ग्रुप पर आरोप हैं और इसपर ग्रुप जवाब देगा। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अडानी ग्रुप पर कुल पांच आरोप हैं जिसमे से आरोप नंबर 1 और 5 ज्यादा अहम हैं और इन दोनों में ही अडानी का नाम नहीं है।
अडानी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को स्पष्ट किया कि समूह के प्रमुख व्यक्ति, गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन, अमेरिकी न्याय विभाग (डीओजे) के अनुसार रिश्वतखोरी के आरोपों में शामिल नहीं हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि न्याय विभाग के अभियोग में पांच आरोप शामिल हैं, जिसमें गौतम अडानी, सागर अडानी या विनीत जैन को एफसीपीए का उल्लंघन करने की साजिश से संबंधित काउंट नंबर 1 और न्याय में बाधा डालने की साजिश से संबंधित काउंट नंबर 5 से बाहर रखा गया है। अडानी अधिकारियों के खिलाफ वास्तविक आरोप कथित प्रतिभूति धोखाधड़ी साजिश, वायर धोखाधड़ी साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी तक सीमित हैं।
गौर करने वाली बात है कि अडानी ग्रुप की ओर से अमेरिकी अदालत में इन आरोपों पर पैरवी करने के लिए पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी को नियुक्त किया है।
अमेरिका अभियोग में मुख्य रूप से एज़्योर पावर के अधिकारियों और एक कनाडाई निवेशक को निशाना बनाया गया है, जिसमें विशेष रूप से एज़्योर पावर के रंजीत गुप्ता, सिरिल कैबनेस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, रूपेश अग्रवाल और सीडीपीक्यू (कैसे डेपो एट प्लेसमेंट डु क्यूबेक) का उल्लेख किया गया है, जबकि रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों में अडानी के किसी भी अधिकारी का नाम नहीं है।
शेयर्स में उछाल
जिस तरह से अडानी ग्रुप की ओर से बयान जारी किया गया है, उसके बाद कंपनी के तमाम शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अडानी पॉवर, अडानी सॉल्यूशन, अडानी ग्रीन्स के शेयर में तकरीबन 10 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। जबकि अडानी इंटरप्राइजेस के शेयर में 8 फीसदी तक का उछाल आया है।