Shreyas Iyer Sold to Punjab Kings IPL 2025 Auction: श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसी के साथ श्रेयस अब तक इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क थे, जिन्हें KKR ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर पर शुरू से लेकर अंत तक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स में जद्दोजहद देखने को मिली.
अर्शदीप सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे, उनपर सबसे पहली बोली KKR ने लगाई लेकिन 9.75 करोड़ रुपये से आगे ना जाने का निर्णय लिया. इसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने एक के बाद एक करोड़ रुपये की बोली लगाई. श्रेयस अय्यर पर बोली 15 करोड़, फिर 20 करोड़ और 25 करोड़ रुपये को भी लांघ गई. जब पंजाब ने 26.25 करोड़ की बोली लगाई तो दिल्ली का मैनेजमेंट बहुत देर तक असमंजस की स्थिति में दिखा. दिल्ली ने 26.50 करोड़ की बोली पर दांव खेला, लेकिन पंजाब ने अंत में 26.75 करोड़ की बोली लगाकर अय्यर को भी अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई.
2 खिलाड़ियों पर 44.75 करोड़ हुए खर्च
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब अब तक मात्र दो खिलाड़ियों पर 44.75 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाने के अलावा PBKS ने अर्शदीप सिंह को RTM कार्ड के जरिए 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब भी पंजाब के पर्स में 65.75 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. एक टीम के स्क्वाड में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए. इसलिए 65.75 करोड़ की रकम में पंजाब को अभी कम से कम 14 प्लेयर और खरीदने हैं.
पंजाब किंग्स का अपडेटेड स्क्वाड: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर