Punjab By Election 2024 Result: पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुए मतदान (Punjab By Election 2024 Result) के आज परिणाम सामने आए है। प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन और कांग्रेस (Congress) ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। बरनाला से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोटों से चुनाव जीत गए है। चब्बेलवाल से आम आदमी प्रत्याशी इशांक ने 28690 वोटों से जीत हासिल की। डेरा बाबा नानक सीट से आप के गुरदीप सिंह रंधावा ने भी जीत दर्ज की है और गिद्दड़बाहा से आप प्रत्याशी हरदीप डिंपी ढिल्लो ने जीत हासिल की। डिंपी ढिल्लो ने 21, 801 मतों से चुनाव में जीत दर्ज की है।
अरविंद केजरीवाल ने लोगों का शुक्रिया अदा किया
पंजाब की चार में से तीन सीट पर आप की जीत पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक्स पर पोस्ट कर लोगों का शुक्रिया अदा किया है। केजरीवाल ने लिखा कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई।
सीएम ने जाहिर की खुशी
नतीजों के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि उपचुनावों में शानदार जीत के लिए पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई। अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में आम आदमी पार्टी पूरे देश में दिन-प्रतिदिन ऊंचाइयां छू रही है। हम पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन-रात बिना भेदभाव और ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। उपचुनावों के दौरान पंजाबियों से किए गए हर वादे को हम प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
संदीप पाठक ने किया पोस्ट
आप नेता संदीप पाठक ने भी एक्स पर पोस्ट कर पंजाब के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि पंजाब उपचुनाव में शानदार जीत के लिए पंजाब की जनता और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई !