पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चाय पर चर्चा अभियान के तहत जिला पंचकूला के अंतर्गत पडऩे वाले गांव नग्गल में सुरेन्द्र शर्मा व गांव बरवाला में अमरीक सिंह के निवास स्थान पर जाकर उनसे मिले।
मुख्यमंत्री के गांव नग्गल व बरवाला पहुंचने पर ग्रामवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़ी गरमजोशी व ढोल-ढमाके के साथ उनका स्वागत किया। उनके इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत किसी कार्यकर्ता के घर जाकर मुलाकात करने से वहां के पार्टी कार्यकर्ता खुशी से गदगद थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पत्रकारों से बात-चीत करते हुए कहा कि इस चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पंचकूला के गांव नग्गल में भाजपा जिला महामंत्री श्री सुरेन्द्र शर्मा व बरवाला के मंडल महामंत्री अमरीक सिंह के निवास स्थान पर उनसे मिलकर शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद जिले के गांवों में जाकर कार्यकर्ताओं से रू-बरू होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि शहरों में रोड शो करके भी लोगों से रू-बरू होने के कार्यक्रम की भी शुरूआत की हुई है व ग्रामीण क्षेत्रों में जन सभाएं कर प्रदेश वासियों से संवाद किया जा रहा है। उन्होंने धान के समर्थन मूल्य में 200 रूपए की वृद्धि पर पूछे एक प्रश्र के उत्तर में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन मूल्य में वृद्धि का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हएु कहा कि उनके इस निर्णय से देश, प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचेगा।
इस अवसर पर पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोरलाल की कार्य करने की शैली अलग ही है और वे किसी न किसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश के लोगों से जुड़े रहते है। मुख्यमंत्री ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आज जिला पंचकूला के गांव नग्गल में जिला भाजपा के महामंत्री सुरेंद्र शर्मा व गांव बरवाला के मंडल महामंत्री अमरीक सिंह के घर पंहुच कर उनसे मिले और इस कार्यक्रम की शुरूआत पंचकूला से की। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और पार्टी में कार्यकर्ताओं को मान सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाता है। सुरेंद्र शर्मा चार बार मंडल प्रधान रह चुके है। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से मिलने से उनमें काफी खुशी की लहर है कि पहली बार मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के घर जाकर इस प्रकार का संवाद स्थापित कर रहे है और यह उनके द्वारा एक सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक लेने के साथ साथ उनकी समस्याओं को भी सुना, जिससे उनके इस कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में बेहतर संदेश जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, महामंत्री वीरेंद्र राणा, मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बलसिंह राणा, उपप्रधान देवीचंद, मंडलाध्यक्ष युवा मोर्चा परमजीत राणा, राजबीर सिंह राणा, ओमबीर सिंह, अभिषेक, सुशील सिंगला, सुमन बंसल, रमन प्रीत सिंह, जिला युवा मोर्चा के प्रधान योगेंद्र शर्मा, अंबाला मंडल के आयुक्त विवेक जोशी, पंचकूला उपायुक्त मुकुल कुमार, जिला पुलिस उपायुक्त राजेंद्र कुमार मिणा, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उत्तम ढालिया, तहसीलदार वीरेंद्र गिल सहित भाजपा के कार्यकर्ता व पंच सरपंच भी उपस्थित थे।