*हरियाणा की नायब सरकार का कॉलेज प्राध्यापकों को बड़ा तोहफा*
कॉलेज के अनुबंधित प्राध्यापकों को मिली जॉब सुरक्षा
प्रदेश के राजकीय कॉलेजों में कार्यरत अनुबंधित प्राध्यापकों को सरकार ने जॉब सिक्योरिटी दी
सरकार ने इसको लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया
नायब सरकार 18 नवंबर सोमवार को विधानसभा में सेवा की सुनिश्चितता विधेयक सदन में पेश करेगी
सरकार के फैसले से प्रदेश में 184 राजकीय कॉलेजों के करीब 2 हजार प्राध्यापकों को लाभ मिलेगा
सरकार ने अब प्रावधान किया है जो वर्ष 2014 से पहले से काम कर रहे हैं जो सभी नियम पूरे करते हैं और 57,700 वेतन हासिल कर रहे हैं उन्हें जॉब सिक्योरिटी दी जा रही यानी ये प्राध्यापकों को 58 वर्ष आयु पूरी होने तक जॉब की सुरक्षा दी जाएगी हालांकि इसके लिए योग्य प्राध्यापकों की कई शर्तें भी निर्धारित की गई हैं
हरियाणा के 22 जिलों में 184 – राजकीय कॉलेज इनमें इनमें करीब 2 लाख विद्यार्थी यूजी औए पीजी – कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं
कॉलेजों में विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर के 8,137 पद स्वीकृत हैं और इस समय 3,348 रेगुलर प्राध्यापक कॉलेजों में कार्यरत हैं
सीएम नायब सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले कॉलेज के अनुबंधित प्राध्यापकों को जॉब सिक्योरिटी का वायदा किया था
सरकार बनने के बाद सीएम नायब सैनी ने करीब एक महीने में कई बड़े वायदे पूरे कर दिए हैं