Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में आज पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैली की शुरूआत धुले विधानसभा सीट से की। धुले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुले में रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज का आर्शीवाद मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर स्वयं रत्नसुंदरीसूरीश्वर महाराज के साथा अपनी फोटो शेयर की जिसमें महाराज पीएम मोदी के सिर पर हाथ रखकर आर्शीवाद देते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने महाराज की प्रशंसा करते हुए लिखा समाज सेवा और आध्यात्मिकता के प्रति उनका योगदान सराहनीय है। उनके विपुल लेखन के लिए भी उनकी प्रशंसा की जाती है।” आइए जानते हैं कौन हैं रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज?
कौन हैं रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज
जैन आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज एक सम्मानित जैन भिक्षु और पद्म भूषण से सम्मानित जैन गुरु हैं। 5 जनवरी, 1948 को जन्मे जैन आचार्य रत्नसुंदरसूरी महाराज एक प्रसिद्ध लेखक भी हैं।
400 पुस्तकें लिए चुके हैं रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज
जैन आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराजअध्यात्म और धर्म पर 400 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं।
2017 में पद्म भूषण पुरस्कार से किया गया था सम्मानित
जैन आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज के साहित्यिक और आध्यात्मिक योगदान ने न केवल उन्हें व्यापक अनुयायी प्राप्त कराए हैं, बल्कि अध्यात्मिकता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए 2017 में भारत के तीसरे सबसे प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार सम्मानित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य जानी-मानी हस्तियां प्रशंसक हैं। पीएम मोदी और अमित शाह पहले जैन आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज द्वारा लिखी गई पुस्तकों का विमोचन कर चुके हैं। पीएम मोदी ने महाराज की 300 पुस्तक का किया था विमोचन पीएम मोदी ने 2016 में जैन आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज की 300वीं पुस्तक का विमोचन किया था हिंदी और गुजराती भाषा में प्रकाशित इस पुस्तक का नाम ‘मरु भारत, सरु भारत’ था। वहीं वर्ष 2024 शुरुआत में गृह मंत्री अमित शाह ने जैन आचार्य रत्नसुंदरसूरीश्वरजी महाराज 400वीं पुस्तक का विमोचन किया था।