Haryana Politics News: हरियाणा सरकार ने अपने मंत्रियों को सरकारी आवास अलॉट कर दिए हैं। बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज को अभी तक कोठी नहीं मिली है। वे इस बार कोठी लेना चाह रहे थे।
मनोहर सरकार में वे दो बार मंत्री रह चुके हैं। लेकिन उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया था। विज इस बार सेक्टर-3 की 32 नंबर कोठी मांग रहे थे, वह सरकार ने विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को दे दी है। यह कोठी वरिष्ठ मंत्रियों को दी जाती है। मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में यह कोठी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के पास थी। उसके बाद दूसरे कार्यकाल में इसे बिजली मंत्री रणजीत सिंह को दिया गया था। संयुक्त पंजाब में यह कोठी मुख्यमंत्रियों को भी अलॉट हो चुकी है।