IND vs NZ 3rd Test: वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने खूब महफिल लूटी। जडेजा ने पांच तो वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया।
गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों से भी धांसू प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन मुंबई में भी वही हुआ, जो बेंगलुरु और पुणे में हुआ था। रोहित फ्लॉप हो गए। यशस्वी और विराट कोहली ने ऐसी गलती की, जिसे देखकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर ने माथा पकड़ लिया।
यशस्वी ने फेरा शानदार इनिंग पर पानी
रोहित शर्मा 18 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भारतीय पारी को बखूबी अंदाज में संभाल लिया था। स्कोर बोर्ड पर 78 रन लग चुके थे और दोनों ही बैटर सेट दिख रहे थे। खास बात यह थी कि रन आ रहे थे और काफी तेजी से आ रहे थे। मगर यशस्वी ने एक ऐसा शॉट लगाने का रिस्क उठाया, जिसकी शायद जरूरत भी नहीं थी।