यमुनानगर जिला में आगामी 11 से 15 नवंबर 2024 तक श्री कपाल मोचन आदि बद्री मेला का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जाएगा
कपाल मोचन यमुनानगर जिला से करीब 25 किलोमीटर के सिन्धुवन में बिलासपुर के साथ स्थित है
कपाल मोचन आदि बद्री मेला में देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में हिन्दू , मुस्लिम व सिख श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के मौके पर यहां आते हैं और मोक्ष की कामना से पवित्र सरोवरों में स्नान करते हैं
पुराणों के मुताबिक कपाल मोचन तीर्थ तीनों लोकों में पाप से मुक्ति दिलाने वाला पावन तीर्थ स्थल है
मेले में आने वाले यात्रियों की सुख-सुविधा को देखते हुए मेला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जाते हैं
जिसमें यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल , सफाई व्यवस्था , आग से बचाव , चिकित्सा सहायता व मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का विशेष प्रबंध किया जाता है