Delhi News: दिल्ली में दिवाली से पहले आतिशी की नेतृत्व वाली सरकार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से अपील की है कि प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस को निर्देश दिया जाए। यह पत्र ऐसे समय में लिखा गया है जब एक सर्वे में सामने आया है कि पाबंदी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग आतिशबाजी की तैयारी में जुटे हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में खुलेआम पटाखो की बिक्री हो रही है।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एलजी को चिट्ठी लिखकर कहा कि पटाखें की धुंए से बच्चे, बुजुर्गों और ज्यादा उम्र के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री, खरीद और और भंडार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दी है। गोपाल राय ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए मेरे संज्ञान में आया है कि बाजारों में खुलेआम पटाखे की बिक्री हो रही है। दिल्ली और हरियाणा की सीमा से पटाखे लाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस और कानून लागू करवाने वाली एजेंसियों ने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिवाली के दौरान आतिशबाजी से दिल्लीवालों की स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ेगा। सांस लेने में घुटन होती है। उन्होंने उपराज्यपाल से सख्त कार्रवाई करने की अपील करते हुए लिखा, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि पटाखों की अवैध बिक्री और वितरण प्रक्रिया में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए। दिल्ली पुलिस को पटाखों की नियमित बिक्री करने वालों से सख्ती से निपटने की जरूरत है और सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर जांच भी की जानी चाहिए।