ईरान (Iran) ने 1 अक्टूबर को इज़रायल (Israel) के सैन्य ठिकानों पर 180 से ज़्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागते हुए खलबली मचा दी थी। अब इज़रायल ने उस हमले के लिए आज तड़के ईरान से बदला ले लिया है। इज़रायल ने ईरानी राजधानी तेहरान (Tehran) और आसपास सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागते हुए हमले किए। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) और सेना के कई अधिकारियों ने ईरान के हमले के बाद चेतावनी दे दी थी कि इज़रायल चुप नहीं बैठेगा और ईरान से बदला लेगा और आज ऐसा ही देखने को मिला। ईरान की ही तरह इज़रायल ने भी सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला किया, शहरी और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर नहीं। लेकिन इसके बावजूद ईरानी सैनिक इस हमले का शिकार बन गए।
ईरान के 2 सैनिकों की मौत
जानकारी के अनुसार इज़रायल के ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमलों में ईरान के 2 सैनिक मारे गए। इस बात की जानकारी तेहरान की लोकल मीडिया ने दी। मीडिया के अनुसार दोनों सैनिक इज़रायली हमलों से देश की सुरक्षा की रक्षा करते हुए मारे गए।
हो सकती है युद्ध की शुरुआत!
ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ ने पहले ही धमकी दे दी थी कि अगर इज़रायल उन पर हमला करता है, तो उनकी सेना इज़रायल के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला करेगी और यह हमला पहले से भी ज़्यादा बड़ा होगा। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu), रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) और सेना के कई अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि इज़रायल चुप नहीं बैठेगा और ईरान से बदला लेगा और अब उसने ऐसा कर भी दिखाया।
ईरान की सरकार के कई मंत्री और सेना के कई अधिकारी पहले ही चेतावनी दे चुके थे इज़रायल के हमला करने पर ईरान भी चुप नहीं बैठेगा। ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई (Ali Khamenei) ने पहले ही सभी मुस्लिम देशों से इज़रायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। ईरान ने जब इज़रायल पर हमला किया था तब इज़रायल में किसी की भी मौत नहीं हुई थी, लेकिन इज़रायली हमलों में ईरान के 2 सैनिकों की मौत हो गई। ऐसे में साफ है कि इज़रायल और ईरान के बीच तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में इज़रायल के हमलों से दोनों देशों के बीच युद्ध की शुरुआत भी हो सकती है।