सदन में सीएम नायब सैनी का संबोधन
सीएम ने डिप्टी स्पीकर बनने पर कृष्ण मिड्ढा को शुभकामनाएं दी
सीएम ने कहा सत्तापक्ष और विपक्ष से पूर्ण सहयोग डिप्टी स्पीकर को विधानसभा की कार्यवाही में मिलेगा
कृष्ण मिस्ड को लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं
इससे पहले 2 बार आपके पिता स्वर्गीय हरिचंद मिढा विधायक रहें– सीएम
सीएम ने कहा जींद विधानसभा के उप चुनाव में 2019 में चुनाव जीतकर आएं थे
सीएम ने कहा कृष्ण मिढा ने जींद के विधायक के तौर पर ही नही बल्कि सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर काम किया हैं
सीएम ने कृष्ण मिड्ढा के सौम्य व्यवहार और अनुभव की सराहना की
*विधानसभा के अध्यक्ष एक इंजीनियर बने है और उपाध्यक्ष एक डॉक्टर है- सीएम*
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कृष्ण मिड्ढा की कुशल कार्यशैली रही हैं
हुड्डा ने कहा कृष्ण मिड्ढा के पिता हरिचंद मिढ़ा भी मेरे साथ विधायक रहे हैं
स्पीकर और डिप्टी स्पीकर हमारे हितों की रक्षा करेंगे ये ही उम्मीद हैं