New Delhi: दिल्ली में दीवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर आप ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।
मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि पॉल्यूशन की असली वजह बीजेपी है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों को पता होना चाहिए कि चाहे वायु प्रदूषण हो या जल प्रदूषण, यह बीजेपी की गंदी राजनीति के कारण है। यमुना नदी भी प्रदूषित इसलिए हो रही है क्योंकि इसका मुख्य कारण हरियाणा और यूपी इंडस्ट्रियल वेस्ट यहां छोड़ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, दिवाली और छठ के दौरान ही कालिंदी कुंज बैराज पर झाग क्यों बनता है? क्योंकि हरियाणा और यूपी से गंदा पानी दिल्ली में छोड़ा जा रहा है। वजीराबाद बैराज में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है। मंगलवार शाम तक तीन पीपीएम तक लेवल पहुंच गया, जिसके बाद वॉटर ट्रीटमेंट में पानी ट्रीट ही नहीं किया जा सकता है।
पंजाब में पराली जलाने को लेकर आई कमी
आतिशी ने कहा कि 2021-23 में पंजाब में पराली जलाने की घटना में 50 प्रतिशत की कमी आई है और 2025 में और 25 प्रतिशत की कमी आएगी। वहीं, उन्होंने हरियाणा, यूपी और राजस्थान में पराली जलाने को लेकर बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए। हरियाणा और यूपी में यह क्रमश: 23 फीसदी और 70 फीसदी है। बीजेपी वालों के मन
में दिल्ली के नफरत है।
CM आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लोगों को मारने की कोशिश कर रही है और हम उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यह दिल्ली के लोगों को परेशान करने की साजिश है। उन्होंने दिल्ली में जहरीली हवा फैलाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार अंतिम सासं तक दिल्लीवालों के लिए लड़ेगी। सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।