Baba Siddique Murder case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार हुए गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को मुंबई क्राइम ब्रांच ने आज एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों को पुलिस नकाब पहनाकर कोर्ट लाई थी। सुनवाई के दौरान मुंबई क्राइम में दोनों अपराधियों की कस्टडी की मांग की।
इस दौरान एक आरोपी धर्मराज कश्यप ने खुद को नाबालिग बताया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान धर्मराज कश्यप ने ऐसा दावा किया कि वह नाबालिग है और उसकी महज 17 साल है। जिसके बाद कोर्ट ने धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। कोर्ट ने आरोपी धर्मराज कश्यप को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है।
वहीं, कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया। हालांकि, बाबा सिद्दीकी की ओर से पेश वकील ने धर्मराज के दावे का खंडन किया। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों का आधार कार्ड पुलिस ने बरामद हुआ है। आधार कार्ड के मुताबिक, गुरमेल 23 साल का और धर्मराज कश्यप 21 साल का है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने धर्मराज कश्यप को पुलिस हिरासत में नहीं दिया गया। हालांकि, कोर्ट ने आरोपी धर्मराज कश्यप को ऑसिफिकेशन टेस्ट के बाद फिर से पेश करने का निर्देश दिया है। ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी आयु का अनुमान लगाती है।
यह उम्र निर्धारित करने का एक लोकप्रिय तरीका है। इस बीच, बाबा सिद्दीकी हत्या मामले के चौथे आरोपी की पहचान हो गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक, चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। बता दें, शिवा कुमार और मोहम्मद जशीन अख्तर फिलहाल फरार है और मुंबई पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए 10 टीमें गठित की हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी मोहम्मद जशीन अख्तर इस साल 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था। पंजाब की पटियाला जेल में ही वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के संपर्क में आया था। मोहम्मद जसीन अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है।