हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि कांग्रेस दो दिन बाद यानी 8 अक्तूबर को फिर से ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने जा रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार तय है। जबकि एक्जिट पोल के नतीजों की बात करें तो हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में सीएम सैनी के बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं को बड़े सफाई से झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “इस तरह का आत्मविश्वास बीजेपी की ट्रेनिंग से आता है। बीजेपी के नेताओं को इस तरह प्रशिक्षित किया जाता है कि वे आत्मविश्वास के साथ बड़े से बड़ा झूठ भी बोल सकते हैं। नायब सैनी को अपने निर्वाचन क्षेत्र लाडवा की चिंता करनी चाहिए।”