एमपी के मंत्री अब करीब 250 करोड़ रुपए के जेट प्लेन में उड़ेंगे। यह प्लेन कनाडा की कंपनी बॉम्बार्डियर से खरीदा जा रहा है। नवरात्र के शुभ मुहुर्त में मध्यप्रदेश सरकार ने यह विशाल विमान बुक कर दिया। यह एमपी सरकार का नया स्टेट प्लेन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में जुलाई में कैबिनेट की बैठक में बॉम्बार्डियर के चैलेंजर 3500 जेट प्लेन खरीदने की मंजूरी दे दी गई थी। यह प्लेन अधिकतम 6297 किमी तक उड़ान भर सकता है। खास बात यह है कि चैलेंजर 3500 को उड़ान भरने के लिए कम से कम 5500 फीट रन-वे की जरूरत पड़ती है।
मध्यप्रदेश सरकार ने नए स्टेट जेट प्लेन की बुकिंग करते हुए कंपनी को 25 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है। इसकी कीमत 245 करोड़ रुपए है जिसके लिए कंपनी ने एमपी सरकार को 25 करोड़ की ही बैंक गारंटी भी दी है। एमपी का नया स्टेट प्लेन करीब 20 माह में कनाडा के मांट्रियल से भोपाल आ जाएगा।
बताया जाता है कि देशभर में चैलेंजर 350 सीरीज के करीब 45 विमान हैं।चैलेंजर 3500 की अधिकतम स्पीड 870 किमी प्रति घंटा है। इस विमान में दो इंजन हैं। प्लेन में 8 पैसेंजर बैठ सकेंगे जबकि 2 केबिन क्रू सीट होंगी। इसमें वॉइस कंट्रोल्ड केबिन होंगे। वायरलेस फोन चार्जर, 4K डिस्प्ले और 4जी इंटरनेट सुविधा भी दी जाएगी।
यह विमान राजधानी भोपाल के अलावा प्रदेश के सभी एयरपोर्ट इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो और रीवा से उड़ान भर सकेगा। इसके साथ ही दतिया, सिवनी, मंदसौर, नीमच, छिंदवाड़ा, सतना, मंडला जैसी हवाई पट्टियों से भी स्टेट प्लेन उड़ सकेगा।