Haryana News: हरियाणा में कांग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ सरेआम छेड़छाड़ की गई है। मंच पर ही शख्स ने गंदी बात करते हुए बैड टच किया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय मंच पर दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद थे। वहीं, अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना पर सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि मैंने पीड़ित महिला नेता से बात की, उन्होंने मुझे बताया कि कुछ लोग उन्हें छू रहे थे और मंच से हटाने की कोशिश कर रहे थे। हमने वीडियो में भी यही देखा और जब मैंने उनसे इस बात की पुष्टि की, तो उन्होंने मुझे बताया कि किसी ने उनके साथ बदसलूकी की है।
अगर आज किसी महिला के साथ ऐसा कुछ होता है, तो यह बेहद निंदनीय है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। तो वहीं, इस घटना पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस के DNA में है। ये किसी का सम्मान नहीं करते। ये महिलाओं, दलित समाज, युवाओं, गरीबों का सम्मान नहीं करते।’
हमारी सरकार मजबूती से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी..(इसको लेकर) कोई आवेदन आता है तो हम जरूर कार्रवाई करेंगे। इतना ही नहीं, सीएम सैनी ने कहा, 5000 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में (कथित सरगना) के पास दीपेंद्र हुड्डा के साथ एक फोटो है। क्या वे युवाओं में ड्रग्स फैला रहे हैं? राहुल (कांग्रेस सांसद राहुल गांधी) हरियाणा आए थे, उन्हें इस बारे में बोलना चाहिए।
#WATCH | Hisar, Haryana: On an alleged molestation attempt with a Congress worker on stage at a Congress rally, Congress MP Kumari Selja says "I spoke to her, she told me that some people were touching her and trying to remove her from the stage. We saw the same in the video as… pic.twitter.com/fahDEoDVQ1
— ANI (@ANI) October 5, 2024
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपेंद्र हुड्डा की 3 सितंबर को हरियाणा के नरनौंद में रैली आयोजित हुई थी। दीपेंद्र हुड्डा के मंच मौजूद एक महिला नेता से उनके पीछे खड़े एक नेता ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। तभी वहां खड़े दूसरे नेता ने उसे रोका। इस घटना से महिला नेता बहुत असहज और गुस्से में नज़र आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें, दीपेंद्र हुड्डा कांग्रेस के उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे थे। कांग्रेस ने यहां से सैलजा के करीबी समर्थक अजय चौधरी का टिकट काटकर हुड्डा ग्रुप से जुड़े जस्सी पेटवाड़ को चुनावी मैदान में उतारा है।