Haryana Election Voting: हरियाणा के कलायत विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनुराग ढंडा ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान किया।
ढंडा ने X पर एक पोस्ट में लिखा पहले मतदान फिर जलपान आपका एक वोट आपका भविष्य तय करेगा।
उन्होंने कहा कि बैलेट नंबर 1 पर सामने झाड़ू का बटन दबाएं और आम आदमी पार्टी को विजयी बनाएं। 5 अक्टूबर का दिन होगा, झाडू चुनाव चिह्न होगा। आप हरियाणा ने एक्स पर पोस्ट में तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कलायत में चल रहा AAP का जादू,हर बूथ पर चल रही है सिर्फ झाडू। भिवानी को लेकर लिखा कि जनता का वोट ही है बदलाव की निशानी, AAP को प्रचंड मतों से जिता रहा है भिवानी।
बता दें कि अनुराग ढंडा हरियाणा में आम आदमी पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। आप और कांग्रेस के बीच कलायत को लेकर बात नहीं बनने के बाद गठबंधन टूट गया था। अनुराग ढंडा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। केजरीवाल ने उनके लिए चुनाव प्रचार भी किया।
चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार 1 बजे तक कैथल जिले में 38 प्रतिशत वोटिंग हुई है। हरियाणा की राजनीति में कलायत सीट का एक अलग महत्व है।